ITI Course क्या है, ITI में क्या होता है, Admission कैसे लें, Fees,2024

| | 10 Minutes Read

क्या आप भी 10वीं के बाद क्या करें की समस्या से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की ITI Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको ITI से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: ITI क्या है, ITI Courses क्या हैं, ITI की Top Trades कौन-कौन सी हैं. ITI Courses की Eligibility क्या है. ITI Course का Duration कितना होता है, ITI Students को कहाँ Jobs मिलती है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article ITI Course Kya Hai और ITI Mein Kya Hota Hai के बारे में पढ़ने से………..

ITI Course Kya Hai

ITI एक Industrial Training Course है जिसे सन 1950 में DGT {Directorate General of Training) द्वारा जारी किया गया था. इसमें बच्चों को Theory के साथ साथ Practical Knowledge भी दिया जाता है. इस Course को करने के बाद बच्चे Group D Level की सरकारी नौकरी पाने में सक्षम होते हैं.

इस Course का Full Form Industrial Training Institute है. इस Course का मुख्य उद्देश्य छात्रों को Direct Job के काबिल बनाना है. इस Course की Degree प्राप्त करने के बाद वह सरकारी नौकरी पा सकते हैं.

ITI Mein Kya Hota Hai

इसे हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाम से भी जानते हैं. यह Course उन छात्र छात्रों के लिए है जो Technical Field में रूचि रखते हैं इसके साथ ही वह अपना आगे का Career इस Field में बनाना चाहते हैं.

इस Course में आपको बाकी Classes की तरह सिर्फ किताब से ज्ञान नहीं दिया जाता, आपको यहाँ पर Practically उस ज्ञान को Implement करके सीखना होता है. अगर आप Pratical तौर पर पढ़ाई सिखने में माहिर हैं तो ये आपके Skills को बेहतर बनाता है. यहाँ से काम करना सिख कर आप कहीं भी आसानी से Job पा सकते हैं.

यह Course अलग अलग Branch के हिसाब से 6 महीने से लेकर 2 साल तक का होता है. इस Course में कम से कम 130 विभिन्न प्रकार के Subjects पढ़ाए जाते हैं.

ITI Karne Ke Fayde

  • ज्यादातर ITI Courses में Theory कम और Practical Training ज्यादा होती है.
  • ITI Course करने के लिए आपको कम से कम 10वीं पास करना होता है.
  • अगर आप किसी Govt. College से ITI करते हैं, तो आपको वहाँ पर ना के बराबर Fees देनी होती है.
  • ITI Degree में Kuch Courses 6 महीने के होते हैं तो वहीँ कुछ 2 साल तक के Course होते हैं.
  • ITI करने के बाद आप आसानी से Govt Jobs और Private Jobs में काम करने के योग्य हो जाते हैं.
ITI Me Admission Kaise Le

Step 1: ITI में Admission लेने के लिए आपको State Enterance Exam Clear करना होता है. इसके अलावा अगर आप किसी Private या अर्ध सरकारी Institute से ITI करने के लिए Apply करते हैं तो आप Direct वहाँ पर जाकर Admission ले सकते हैं.

Step 2: सबसे पहले अपने State Government की ITI Website पर जाएँ. इसके बाद वहां आपको ITI Enterance Exam के लिए Apply करने की Link देखने को मिल जाती है. ज्यादातर Website पर July Month में ही ITI Course में Admission की Notice जारी की जाती है.

Step 3: अब अपनी Personal Information Fill करके Enterance Exam के लिए Apply कर दें. Entrance Exam Fees ₹250/- (General Category) और ₹150 (ST, SC, OBC) लगती है. Registration करने के बाद आपका Admit Card Exam से 20 Days पहले आ जाता है.

Note: ध्यान रखे Admit Card के Printout के साथ साथ आपको एक Government ID साथ ले जाना अनिवार्य है.

Step 4: Exam के बाद लगभग एक महीने में आपका Result आ जाता है. यह Result Merit List के Form में आता है. इस List में उम्मीदवारों के नाम Roll Number अथवा उन्हें जिस College में चयनित किया है उसका नाम लिखा होता है.

Important Note

ध्यान रखें अगर आप किसी Private Institute से ITI करने जा रहे हैं तो पहले ये जरूर पता कर लें. की वह DGT द्वारा Authorised है या नहीं. अगर वह Institute DGT द्वारा Authorised नहीं है तो हो सकता है आपसे पैसे लेने के बाद वह Institute बंद हो जाए या वहां से प्रबंधक किसी भी वक़्त रफूचक्कर हो सकते हैं.

ITI Admission Fees Kitni Hai

अगर आप किसी Govt College से ITI Course करते है तो आपको बहुत ही कम (₹10,000 – ₹20,000) Fees Pay करनी होती है. अगर आप किसी Private Collage से ITI Engineering Courses करते है तो आपको लगभग ₹50,000 से लेकर ₹1,00,000 तक आपको Fees Pay करनी होगी.

इसके अलावा अगर आप किसी Private College से ITI से जुड़े Non-Engineering Courses करते हैं, तो आपको लगभग ₹20,000 से लेकर ₹50,000 तक Fees Pay करनी होगी. इसके आलावा अन्य Short Term Courses की Fees लगभग ₹5,000 से लेकर ₹10,000 की बीच होती है.

ITI Mein Kitne Course Hote Hain

ITI में कुल 80+ Engineering और 50+ Non-Engineering Courses उपलब्ध हैं. इन सभी Courses (Trades) की List आप निचे दिए Button पर Click करके जान सकते हैं.

ध्यान रखें सभी Colleges में ITI के सभी Courses नहीं पढ़ाए जाते हैं. इसलिए किसी भी College को Select करते वक्त देख लें की उसमें आपकी Choice का Course उपलब्ध है या नहीं.

ITI Kitne Saal Ka Hota Hai

ITI Course 6 महीने से 2 साल तक का होता है.

ITI Me Kitne Trade Hote Hai

ITI में कुल 141 Trade होती है जिनकी जानकारी पोस्ट में दी गई है.

ITI Karne Se Kya Hota Hai

ITI करने से आपको Goverment अथवा Private Companies में जॉब Junior Level पर काम करने का अधिकार मिल जाता है.

ITI Kitne Saal Ka Course Hota Hai

ITI कम से कम 2 साल का होता है. लेकिन अगर आप Non-Technical Course करते है तो यह 6 महीने से 1 साल में पूरा हो जाता है.

ITI Me Konsa Course Kare

आप आपकी रूचि अथवा Interest अनुसार कोई भी Course कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको ITI Course Kya Hai और ITI Mein Kya Hota Hai Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ. मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें. मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (58)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *