Directory Browsing Disable कर WordPress Website Secure Kaise Kare,2024

| | 10 Minutes Read

आज हम सीखेंगे की कैसे आप How To Disable Directory Browsing in WordPress और WordPress Website Secure Kaise Kare क्यों WordPress blog directory browsing enable होना आपकी blog security के लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है. WordPress Tutorial in Hindi

शायद कुछ blogger brothers ये बात नही जानते हो की folders को ही directory कहा जाता है और by default ज्यादातर web servers जैसे की Apache, LiteSpeed, NGINX इत्यादि में directory browsing enabled होती है.

जब भी कोई visitors आपकी site की किसी ऐसी directory (e.g. http://example.com/xyz/) में जाने की कोशिश करता है जिसमे आपकी index file जैसे की index.php या index.html न हो तो उस visitors को उस directory में मौजूद सभी files and folders की list show होती है.

अगर हम security point of view से देखें तो ये directory browsing enable होना आपकी site के लिए बहुत ज्यादा dangerous हो सकता है क्योंकि directory browsing enable होने की कारण visitors को आपके site का पूरा files and folders structure show होता है.

यानी एक hacker या malicious visitors बहुत आसानी से आपकी सभी themes, plugins और senstive files को देख सकता है और उनमें मौजूद किसी loop holes से आपकी site को hack कर सकता है इसलिए सभी sites owner का directory browsing disable करना बहुत जरुरी होता है.

WordPress Blog Directory Browsing Disable Kaise Kare

WordPress blog directory browsing disable करने से पहले आपको करना होगा की आपके hosting server पर by default directory browsing disabled है या enabled और इसके लिए आप browser में http://yoursite.com/wp-includes/ enter करके देखियें.

अगर आपको नीचें दी गयी image की तरह files and folders की list show होती है तो इसका मतलब है की आपकी hosting पर directory browsing enabled है और आपको जल्दी से WordPress blog directory browsing disable करना चाइये.

Disable-directory-browsing-in-wordpress-risk

WordPress Website Secure Kaise Kare

आप अपने WordPress blog directory browsing disable बहुत methods से कर सकते हो first easy method Yoast SEO plugin की help से आप अपने WordPress dashboard में ही .htaccess file को edit करके और second method cPanel में login करके .htaccess file को edit करके.

Yoast SEO plugin से WordPress blog directory browsing disable करने के लिए सबसे पहले आप Yoast SEO >> Tools >> File Editor >> .htaccess file में नीचें दिए code को सबसे नीचें paste कर दीजिए और save changes to .htaccess file button पर click कर दीजिये.

Options All –Indexes

Update: कुछ hosting server पर Options All -Indexes लगाने से 505 Internal server error show होता है इसलिए मैं आपको suggest करूंगा की आप ऊपर दिए गये code की जगह नीचें दिए गये code को पहले try करें और अगर आपके WordPress blog directory browsing disable न हो तो ऊपर दिए गये code को use करें.

Options -Indexes
wordpress-page-301-redirect-setup
how to disable directory browsing

cPanel से WordPress blog directory browsing disable करने के लिए सबसे पहले आप cPanel में login करके उस directory को open करिए जिसमे आपने WordPress install किया है वही आपको .htaccess file show होगी.

अगर आपकी .htaccess file show न हो तो आप settings button पर click करके hidden files को show कर लीजियेगा और उसके बाद .htaccess file को select करके Edit mode में open कर लीजिये और फिर नीचें दिए code को सबसे नीचें paste कर दीजिए और save changes button पर click कर दीजिये.

Options All –Indexes

Update: कुछ hosting server पर Options All -Indexes लगाने से 505 Internal server error show होता है इसलिए मैं आपको suggest करूंगा की आप ऊपर दिए गये code की जगह नीचें दिए गये code को पहले try करें और अगर आपके WordPress blog directory browsing disable न हो तो ऊपर दिए गये code को use करें.

Options -Indexes

WordPress Tutorial in Hindi

edit htaccess file in file manager
how to disable directory browsing using htaccess file

WordPress blog directory browsing disable करने के बाद अगर आप या कोई और visitors आपकी http://yoursite.com/wp-content/uploads/ या http://yoursite.com/wp-includes/ को open करने की कोशिश करेगा तो वो 403 Access Forbidden या 404 Not Found page पर redirect हो जायेगा.

आशा करता हूँ की आपको ये WordPress Blog Directory Browsing Disable Kaise Kare या WordPress Website Secure Kaise Kare का WordPress Tutorial in Hindi post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (17)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *