ISO File क्या है, ISO File कैसे बनाए, Pendrive/ CD/ DVD,2024

| | 12 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे ISO File Kya Hai और ISO File Kaise Banaye की पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको ISO File से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: ISO File Open कैसे करें, ISO File को Burn कैसे करें, ISO File को Bootable कैसे बनाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article ISO File क्या है के बारे में पढ़ने से…

ISO File Kya Hai

जब आप किसी CD/ DVD में से या Computer से कोई Data या Software Package किसी दूसरी CD/ DVD में, Other Computer Drive में या Pen Drives में Copy करते हो तो ऐसा बहुत ज्यादा Chance होता है की कुछ System File या Hidden Files Copy ना हो पाए और उसके बाद आप उस Copied Data को दुबारा ठीख से Use न कर पाओ, इसी Problem से बचने के लिए हम उस Data या Software Package की Iso File बनाते है.

जैसे आप अपने files and folders को .zip file में store करते हो ठीख इसी तरह आप ISO file में भी अपने data को store करते हो सिर्फ फर्क ये होता है ये आपके data को .zip file की तरह compress नही करता है. ISO file का extension .iso होता है और हम ISO file को Image file भी कहते है क्योंकि ये किसी भी CD/DVD या अन्य data की बिलकुल duplicate (image) file होती है.

ISO File Kya Hai

अगर आसान शब्दों में बताएं तो ISO file एक तरीका है जिसके जरिये आप different types के files और folders को एक साथ package बनाकर एक file में store कर देते हो जिसका extension होता है ISO. इस file का ज्यादातर used CD और DVD की image (copy) बनाने के काम में आता है. आजकल programs distribute करने के लिए ISO file को सबसे अच्छा format बन गया है.

जब भी आप internet से कोई operating systems download करोगे जैसे Ubuntu (Linux), Windows, Apple Mac OS तो ज्यादातर chance होगा की आपको ये operating system ISO file में मिले और इस file को आप अपनी CD/DVD burnt करके या किसी software की help से Pen Drive में copy करके CD/DVD और Pen Drive को bootable बना सकते हो.

ImgBurn: Best ISO File Tool

CD/DVD का कोई भरोषा नही होता है की ना जाने कब उस पर scratch आ जाय, टूट जाए या खो जाए तो ऐसे में ये बहुत जरूरी होता है की की आप अपनी CDs की की backup के तौर पर ISO file बना लें जिसे आप अपने computer में या cloud storage में आसानी से store कर सकें.

अगर आप किसी भी CD/DVD या किसी भी data की ISO file बनाना चाहते हो तो internet पर आपको बहुत सारे applications मिल जायेंगी लेकिन जो सबसे popular application है वो है ImgBurn. Data से ISO file बनाने के लिए या ISO file को CD/DVD में burn करने के लिए ये सबसे easiest tool है और ये बिलकुल free है और इसका size भी सिर्फ 3.8MB हैं. इस ImgBurn के link पर click करके इसे download करके इसे install कर लीजिये. इसे install करना बहुत आसान से है आपको बस 3-4 बार next button पर click करना है.

cd bootable making software in hindi

इस application के जरिये आप ISO file को Disc (CD/DVD) में Burn (Write) कर सकते हो, किसी भी files and folders को भी Disc में burn कर सकते हो, किसी Disc में मौजूद data की ISO file बना सकते हो और इसके अलावा files and folders की ISO file बना सकते है.

ISO File Ko Bootable Kaise Banaye

1) अब अगर आप किसी CD/DVD की ISO file बनाना चाहते हो उसे अपने computer के DVD writer में लगा दें. अब आप ImgBurn को open करके “Create images file from disc” पर click कर दीजिये.

how to use imgburn in hindi

2) अब आपको Source बाले option से अपनी CD/DVD select करनी है, उसके बाद Destination बाले option से आपको अपने computer में वो location select करनी है जहाँ आपको अपनी ISO file बनाकर save करनी है. अब last में आपको Read बाले option पर click करना है और फिर कुछ ही देर में आपकी ISO file create हो जाएगी और आपको आपको operation successfully मिल जाएगा.

CD-DVD Se ISO File Kaise Banate Hai in hindi

तो जैसा आपने देखा कितनी आसानी से आप CD/DVD की ISO file बना सकते हो. इसी तरह से आप बाकी के operation भी कर सकते हो. अब सिर्फ करना है की सबसे पहले Source को select करना है फिर आपको Destination बतानी है और last में Read/Write/Build करना है.

ISO File Kaise Banaye

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की internet से जब भी आप कोई operating system download करते है तो या कुछ अन्य software भी तो ज्यादातर आपको उस software की ISO file मिलती है. ISO file को आप windows में directly open नही कर सकते, उसे use करने के लिए आपको ISO file को burning program like Nero या ImgBurn से CD/DVD disc में burn करना पड़ता है.

अगर आपके pass CD/DVD burner software या blank CD-R/DVR-R नही है तो आप चाहो तो ISO file को mount कर सकते हो. Mounting एक process है जिसके जरिये आप ISO image file की एक virtual CD/DVD drive बनाते हो जैसे आपकी real में physical CD/DVD drive  होती है और फिर उसे एक disc की तरह ही use करते है. Windows 8 और 10 के अंदर  ISO file को mount करने का built-in feature होता है, किसी भी ISO file पर right click करिये आपको mount करने का option मिल जाएगा लेकिन अगर आप windows 7 use कर रहे हो आपको third-party tools (software) की जरूरत पड़ेगी.

Windows 7 में ISO file को mount करने के लिए मुझे WinCDEmu tool बहुत पसंद है क्योंकि इसे use करना बहुत easy है और सिर्फ 1.61MB free tool है. इसे use करने के लिए सबसे पहले इस download करके अपने computer में install कर लीजिये.

ISO File Ko Kaise Open Kare
ISO File Kaise Mount Karte Hai in hindi

अब आप जिस भी ISO file को mount करना चाहते हो उस पर right click करके “Select drive letter & Mount” पर click कर दीजिये. अब आपको सिर्फ ok करना है आपकी virtual disk बन गयी होगी और अब जब भी unmount करना चाहते हो, उस पर right click करके Eject कर दीजिये.

window-ki-cd-kaise-banaye
What are ISO files and How to Create, Burn and Mount in hindi

आशा करते हैं आपको ISO File Kya Hai और ISO File Kaise Banaye, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (8)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *