CCC Certificate क्या है, NIELIT CCC Certificate Download करें,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की CCC Certificate Kya Hota Hai और CCC Certificate Download Kaise Kare की पूरी जानकारी.

CCC Certificate Kya Hota Hai

CCC Certificate एक प्रमाण पात्र है जो CCC के परीक्षा को पास करने वाले हर Candidate को दिया जाता है. यह एक सबूत होता है जिसका इस्तेमाल कर कोई भी Candidate भविष्य में नौकरी पाने के लिए कर सकता है. यह Certificate NIELIT द्वारा जारी किया जाता है.

NIELIT CCC Certificate Download Kaise Kare

Step 1: सबसे पहले अपने Laptop/ PC में कोई भी Browser Open कर लें. इसके बाद CCC Certificate लिखकर Search करें. आप निचे दिए Button की मदद से भी Website पर Direct Visit कर सकते हैं.

Step 2: इसके बाद आपके सामने निचे दिए Image की तरह एक Page Open हो जाता है.

CCC Certificate Online Download form
CCC Ka Certificate Kaise Download Kare
A)सबसे पहले आपको Regular Certificate Type को Select करना होता है.
B)इसमें आपको Course on Computer Concepts (CCC) को Select करना होता है.
C)इसमें आपको अपना Exam Year Select करना होता है.
D)इसमें आपको अपना Exam Month Select करना होता है.
E)इसमें आपको अपना CCC Roll Number Enter करना होता है.
F)इसमें आपको अपनी Date of Birth Enter करना होता है.
G)इसमें दिए गए Captcha Image में जो भी Alphabet/ Number नज़र आ रहा उसे Enter करें.
H)सभी Information सही Fill करने के बाद आपको Submit Button पर Click करना है.

Step 3: Submit Button पर Click करते ही नीचे Mobile Number Enter करने का Field Show होने लग जाता है.

Step 4: इसके बाद आपको Mobile Number से OTP Verification कराना जरुरी है. इसके बाद Submit Button पर Click करके आगे बढ़ें.

Step 5: इसके बाद आपको आपका Certificate दिखने लग जाता है.

ccc certificate
CCC Ka Certificate Kaisa Hota Hai

Step 6: यहाँ पर दिए Download Certificate Button पर Click करके आप यह Certificate Download भी कर सकते हैं.

CCC Ka Certificate Kab Aata Hai

CCC का Certificate लगभाग 1 महीने के भीतर NIELIT द्वारा Official Site पर जारी कर दिया जाता है.

CCC Ka Certificate Kaise Milta Hai

CCC का Certificate आपको NIELIT की Official Site से PDF File में दिया जाता है. इसे Download करने के बाद इसमें Signature Validation कराना जरुरी होता है.

CCC Certificate Signature Validate Kaise Kare

आपका जो CCC Certificate Download हुआ है उसमें एक Digital Signature Embedded होता है. CCC Certificate का Signature Validate कराने के लिए Validate CCC Certificate Digital Signature Article जरुर पढ़ें.

आशा करते हैं आपको CCC Certificate Kya Hota Hai और CCC Certificate Download Kaise Kare पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (38)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *