Aadhar Card में Digital Signature Verify कैसे करें, Validate PDF,2024

| | 5 Minutes Read

जैसा की Digital टेक्नोलॉजी के साथ साथ भारत भी आधुनिक होते जा रहा है. ऐसे में कई सारे फर्जी लोग किसी दूसरे के Aadhaar Card का इस्तेमाल कर अभी भी बुरे काम को अंजाम देने में सक्षम हैं.

इस काम को रोकने के लिए सरकार ने Digital Aadhaar का Verification करने के लिए Digital Signature की प्रक्रिया लागू की है. अगर आप भी Digital Signature से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Aadhar Card Digital Signature Verify Kaise Kare और PDF File Me Digital Signature Kaise Kare की पूरी जानकारी. तो चलिए शुरू करते हैं Article Aadhaar Card में Digital Signature Verify कैसे करें पढ़ने से…..

Aadhar Card Signature Verify Kaise Kare

Step 1: सबसे पहले Aadhaar Card को Open करें. अब आपको आपके Address के निचे एक Question Mark Show होगा, आपको उस Mark पर Click करना है. ध्यान रखे आप यह Verification आप सिर्फ किसी PDF Reader जैसे Applications में ही कर सकते हैं.

aadhaar card digital signature question mark

Step 2: इसके बाद आपके सामने Signature Validate Status का Pop-Up दिखने लग जाता है. आपको यहाँ पर उपलब्ध Signature Properties पर Click करना होता है.

signature validation status popup

Step 3: इसके बाद आपके सामने Signature Properties का Pop-Up दिखने लगता है. आपको यहाँ पर पहले Show Signer’s Certificate पर Click करना होता है.

signature properties

Step 4: इसके बाद आपके सामने Certificate Viewer का Pop-Up दिखने लगता है. इसमें आपको Trust Tab पर जाकर Add to Trusted Certificates के Button पर Click करना होता है.

Step 5: इसके बाद एक आपके सामने एक Pop-Up आता है जिसमें आपको OK पर Click करना होता है.

Digital Signature Ko Verify Kaise Kare

Step 1: PDF File में Digital Signature के लिए आपको सबसे पहले ऊपर की बताई गई सभी Steps को Follow करना होता है.

certificate viewer

Step 2: इसके बाद आपके सामने Import Contact Settings का Pop-Up आ जाता है. इसमें आपको सभी Checkbox पर Tick करके Ok पर क्लिक करना होता है.

import contact settings

Last Step: आप आपको Validaty Unknown पर एक बार फिर से Click करना होता है. इसके बाद Ok Button पर क्लिक करते ही आपका Signature Validate हो जाता है.

aadhaar card digital signature verify kaise kare

इसके बाद आपको Right Mark Show होने लग जाता है. इसका मतलब अब आपके Aadhaar Card में Digital Signature Verify हो गया है.

आशा करते हैं आपको Aadhar Card Signature Verify Kaise Kare और Digital Signature Ko Verify Kaise Kare Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Anand है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे Technical Field के Tips & Tricks के जुड़े हिंदी Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Useful Websites की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (10)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *